November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

बहादुरगढ़ में ट्रक ने सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों को कुचला

हरियाणा के बहादुरगढ़ में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया. हादसे में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है.बताया जा रहा है कि ये तीनों मृतक प्रदर्शनकारी महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की थीं और किसान आंदोलन रोटेशन के तहत अब वे घर निकलने वाली थीं।पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब साढ़े 6 बजे झज्जर रोड पर हुआ. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिलाएं डिवाइडर पर बैठी हुई थीं, तभी उनके ऊपर एक तेज रफ्तार ट्रक आकर चढ़ गया. दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल तीन अन्‍य महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है।आपको बता दें कि ये महिलाएं आज सुबह करीब 6 बजे बहादुरगढ़ में डिवाइडर पर बैठकर घर जाने को ऑटो का इंतजार कर रही थीं. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें तीन बुजुर्ग प्रदर्शनकारी किसान महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्‍य घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है. दरअसल, केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ नवंबर 2020 से दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. ये किसान पिछले एक साल से कृषि कानूनों की वापसी के लिए अलग-अलग जगहों पर डटे हुए हैं।इसी आंदोलन से तीनों महिलाएं भी जुड़ी थीं.फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है.संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के 11 महीने पूरे होने को हैं.