November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर श्री विशाल सरोत्रा ने एक जीएसटी अवेयरनेस कैंप का आयोजन

आज ब्लॉक मजालता हैडक्वार्टर मानसर में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर श्री विशाल सरोत्रा ने एक जीएसटी अवेयरनेस कैंप का आयोजन वीडीसी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता कैप्टन दीना नाथ भगत की अध्यक्षता में किया गया । अवेयरनेस कैंप मैं ब्लॉक मजालता की सभी पंचायतों के सरपंच , पंचायत इंस्पेक्टर, पंचायत सेक्रेट्रीज, टेक्निकल स्टाफ को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स श्री गौरव चौधरी द्वारा जीएसटी अकाउंट, इनकम टैक्स रिटर्न भरना तथा इन के लिए जरूरी काजजात के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि जब से ई टेंडरिंग सिस्टम लागू किया गया है इसके साथ साथ गवर्नमेंट द्वारा आदेश जारी किए गए की हर पंचायत में जीएसटी अकाउंट अनिवार्य कर दिया गया है तथा समय-समय पर इनकम टैक्स रिटर्न भरी जाएगी। ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर मजालता ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को हिदायत जारी की सभी पंचायतों में जल्दी से जल्दी जीएसटी अकाउंट खोले जाएं तथा इस साल में अलॉट हुए सभी कंपाक्स बजट का ज्यादा से ज्यादा पैसा डेवलपमेंट के कामों में समय सीमा के अंदर खर्च किया जाए ताकि हमारे ब्लॉक मैं ज्यादा से ज्यादा डेवलपमेंट हो सके। इस मौके पर ज्यादातर सरपंचों की मांग थी की जीएसटी अकाउंट खोलने तथा इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए जो पूरे साल में पैसा खर्च किया जाएगा वह पैसा पंचायत कहां से खर्च करेगी उन्होंने बताया कि ज्यादातर पंचायत ब्लॉक में ऐसी भी हैं जिनके पास अभी तक पंचायत घर भी नहीं बने हैं और ना ही उनके पास पैसा जनरेट करने का कोई साधन है। उन्होंने इस पर एडमिनिस्ट्रेशन से लिखित रूप में स्पष्टीकरण मांगा है की ईस बात को क्लियर करें की पंचायतों ने जीएसटी अकाउंट खोलने के लिए , पंचायत में डोंगल बनवाने के लिए तथा मंथली इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए जो खर्चा होगा वह किस फंड से खर्च किया जाएगा। इस पर बीडीसी चेयर पर्सन ने बताया की यह स्पष्टीकरण एडमिनिस्ट्रेशन से लिखित रूप में आने पर जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। वीडीसी चेयर पर्सन ने बताया जे सिस्टम अभी न्यू न्यू लागू हुआ है थोड़ी बहुत मुश्किलात आएगी पर इसका जल्द ही एडमिन्सट्रेशन से इसको हल करने की राय मांगी जाएगी ताकि इस फाइनेंशियल ईयर का बजट ज्यादा से ज्यादा लोगों की भलाई के लिए खर्च किया जा सके। इस मौके पर सरपंच पंचायत हल्का बरनाडा श्री राजेश कुमार शर्मा, सरपंच पंचायत हल्का बटल श्रीमती मोनिका, सरपंच पंचायत हल्का देवी बनी थलोरा श्री बलवंत राज शर्मा, सरपंच पंचायत हल्का चिआनी श्री करनैल सिंह , सरपंच पंचायत हल्का थलोरा श्री बाबूराम शर्मा, सरपंच पंचायत हल्का ट्यूनी श्री रघुवीर सिंह, सरपंच पंचायत हल्का जनसाल श्री हंसराज शर्मा, सरपंच पंचायत हल्का दम्मा श्रीमती सुनीता देवी, सरपंच पंचायत हल्का मजालता श्री राम सिंह, सरपंच पंचायत हल्का सुमाल श्रीमती सुनीता देवी, सरपंच पंचायत हल्का चांनी मानसर श्रीमती सृष्टा देवी , सरपंच पंचायत हल्का मानसर श्रीमती सुनीता देवी, सरपंच पंचायत हल्का पटीबड़ीगढ़ शौकत अली के अलावा रूलर डिपार्टमेंट ब्लॉक मजलता के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।