November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट जोन मजालता ने मेज शेलर थ्रेशर वीडीसी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता की अध्यक्षता में पंचायत सत्तरैरी के किसानों की भलाई के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपी गई।

Majalta,Bureau Report,

loआज एग्रीकल्चर जोन मजा लता की ओर से एक प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें गवर्नमेंट द्वारा किसानों की भलाई के लिए दी जा रही सुविधा के तहत मेज सेलर थ्रीशर मुफ्त में बीडीसी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता कैप्टन दीनानाथ भगत की अध्यक्षता में सरपंच पंचायत हल्का सतरेरी श्री धर्म सिंह को सौंपी गई। इस मौके पर बोलते हुए एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफीसर श्री दर्शन कुमार शर्मा ने कहा की गवर्नमेंट द्वारा किसानों की भलाई के लिए हर पंचायत को मुफ्त में कई प्रकार की मशीनरी दी जा रही हैं ताकि किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके ज्ञात हो कि पिछली बार भी इस ब्लॉक की 3 पंचायतों को इसी प्रकार की मशीनरी दे चुके हैं और अभी पंचायत सत्ररी को दी जा रही है और पंचायत चांनी के लिए पैडी थ्रेशर आ चुकी है और इसको जल्दी ही वितरित किया जाएगा इस मौके पर बीडीसी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता ने कहा की गवर्नमेंट द्वारा मुफ्त में इस प्रकार की दी जा रही मशीनरी जिम्मेदारों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी और उन्होंने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की तरफ से किए जा रहे अच्छे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जो पंचायतें अभी बाकी रह गई हैं उनके लिए भी इस सुविधा का जल्दी से जल्दी बंदोबस्त किया जाए ताकि हमारे ब्लॉक में सभी जिम्मेदारों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके उसके तुरंत बाद सरपंच पंचायत हल्का सतरैरी श्री धर्म सिंह ने भी अपने विचार रखें और डिपार्टमेंट का शुक्रिया अदा किया और उन्होंने कहा जे मशीनरी हमारी पंचायत के जिम्मेदारों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। इस मौके पर पंचायत हल्का सत्रैरी के सभी वार्ड मेंबर, एग्रीकल्चर जोन मजालता ऑफिस के सभी कर्मचारी व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

 

हैं”