November 20, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

शिव सैनिकों ने बांटे तिरंगे , पांच अगस्त को तिरंगा रैली

शिव सैनिकों ने बांटे तिरंगे , पांच अगस्त को तिरंगा रैली

जम्मू — शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू-कश्मीर ईकाई , पांच अगस्त को विलय दिवस के रूप में मनाने की परम्परा को जारी रखेगी, इस उपलक्ष्य में पार्टी का दस हजार तिरंगे बांटने के साथ तिरंगा रैली निकलने का कार्यक्रम है । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने त्रिकूटा नगर , रिहाडी , सुभाष नगर समेत जम्मू के कई इलाकों में तिरंगे बांटे । जनता से पांच अगस्त के दिन अपने निवास एवं कार्यालय पर तिरंगा लहराने की अपील की गई ।‌ साहनी ने कहा कि पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान एवं निशान पूर्ण रूप से लागू हुआ था । पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव साहेब ठाकरे के निर्देशानुसार पांच अगस्त का दिन विलय दिवस के रूप में मनाने के आदेश का पालन करते हुए लगातार दूसरे साल भी तिरंगा रैली जाएगा। साहनी ने बताया कि करोना गाईड लाईन का पूर्ण पालन करते हुए , जम्मू के मुख्य रधुनाथ मंदिर चौक से विक्रम चौक तक तिरंगा रैली निकाली जाएगी। प्रशासन को लिखित जानकारी दी जा चुकी है । उन्होने प्रशासन से पूरी से पूर्ण सहयोग की अपील है ।‌ इस मौके पर महिला विंग अध्यक्ष मीनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, चेयरमैन राकेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप भगत, सचिव बोधराज , गीता लखोत्रा, मीना कुमारी डिंपल मौजूद रहीं