November 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

हिरानगर्,अखिल,

कांग्रेस महासचिव रमेश कुंडल में भाजपा सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष पर एक प्रेस वार्ता की जिसमें बीते 7 सालों में देश ने क्या खोया क्या पाया उस पर चर्चा की गई कुंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री  रैलियों में व्यस्त रहे जिससे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ा गई और बहुत सारे लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी सरकार की योजनाएं चाहे वह नोटबंदी हो जान जीएसटी हो पूरी तरह से नाकामयाब रही और देश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ती गई करुणा की दूसरी लहर में सरकार को हर तरह से लाचार पाया और सरकार ने अपनी इज्जत की ज्यादा चिंता की निस्बत लोगों की जान बचाने के प्रधानमंत्री जी ने तेल की कीमतों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जिसका कारण है कि पेट्रोल की कीमत आज 100 के पार है और खाद्य तेल की कीमत ₹200 लीटर पहुंच गई यहां जो कहे की महंगाई को कम करने में सरकार पूरी तारा विफल रही 70% से ज्यादा वैक्सीन विदेशों में भेज दी गई मगर आप हमारे लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही इससे यह साबित होता है कि सरकार केवल चुनाव लड़ने के लिए ही व्यस्त रहती है ना कि लोगों को मुश्किल हल करने के लिए गंभीर देती है प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओबीसी विभाग के श्री सोमनाथ वर्मा जी भी मौजूद थे ।